दो पक्षों के बीच विवाद में घायलों को इलाज के लिए इंदौर लाए
पुलिस पर भी किए फायर, बड़ी संख्या में बल तैनात
शाजापुर। जिले के मक्सी में बुधवार रात को दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान फायरिंग और पथराव भी किया गया। बताया जा रहा है कि उपद्रव में अमजद (40) पिता अजीत खान की मौत हो गई है। 7 लोग घायल हैं, जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है। प्रशासन ने इलाके में धारा 163 लगाई है।
मामला शहर के बल्डी मोहल्ले का है, जहां दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर पत्थर चले। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी भीड़ ने पत्थर फेंके। भीड़ को खदेडऩे के लिए मक्सी पुलिस को कई राउंड फायर करने पड़े।
चार थानों के पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। कलेक्टर ऋजु बाफना, एसपी यशपाल सिंह राजपूत, एसडीएम और तहसीलदार समेत कई अधिकारी भी मक्सी पहुंचे। फिलहाल, शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
सीएम ने ली जानकारी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना के संबंध में दिल्ली से फोन पर उज्जैन आईजी और कमिश्नर से जानकारी ली। सीएम के निर्देश पर उज्जैन आईजी और कमिश्नर ने घटनास्थल पहुंचकर हालात का जायजा लिया। एसडीएम ने मक्सी में भीड़ जमा होने और सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ मैसेजेस पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
पथराव में ये घायल
1. अरजान (14) पिता आरिफ
2. जुनैद खान (45) पिता साबिर खान
3. इकबाल खान (48) पिता मुस्तफिर
4. अहूजर (24) पिता साबिर
5. अल्ताफ (26) पिता साजिद
6. अरबाज पिता शकील
7. रेहान (15) पिता इरशाद
मारपीट के बाद बिगड़ा माहौल
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार देर रात शहर के बाल्डी मोहल्ले में समीर मेव के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी थी। इसकी सूचना पर नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि महेंद्र सिंह पटेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां तनाव का माहौल बन गया था। दोनों पक्ष के लोग बड़ी संख्या में थाने पर इक_ा हो गए। पुलिस ने शिकायत पर मारपीट के आरोपियों पर केस दर्ज किया था। मंगलवार को आरोपी पक्ष के लोग शाजापुर में एसपी ऑफिस पहुंच गए और पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया। बुधवार रात को हुआ विवाद भी इसी से जुड़ा बताया जा रहा है। विवाद कैसे शुरू हुआ, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
आईजी ने कहा- सीसीटीवी फुटेज देख रहे
आईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूरे घटनाक्रम को देखने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एसपी और उनकी टीम ने प्रारंभिक आकलन कर लिया है। जो भी कानून व्यवस्था को खराब करने की कोशिश करेगा या उसमें बाधा उत्पन्न करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री बोले- हर कीमत पर सांप्रदायिक सौहाद्र बनाया रखा जाएगा
शाजापुर जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि कलेक्टर, एसपी से घटना को लेकर चर्चा की है। हर कीमत पर सांप्रदायिक सौहाद्र बनाए रखा जाएगा।
शाजापुर
मक्सी उपद्रव- चार थानों की पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा
- 26 Sep 2024