इंदौर। मच्छी बाजार से नयापीठा के लिए जाने वाले मार्ग से सबसे पहले अतिक्रमण और बाधक हटाने के बाद अब नदी के हिस्से में भी बनी झुग्गियों को हटाने का काम कल से शुरू कर दिया गया। कई जगह निगम टीम तो कई जगह रहवासी खुद झुग्गियां हटाने में जुटे थे। वहां रहने वाले 127 परिवारों को फ्लैट आवंटित किए जा चुके हैं। तीन दिनों में नदी का पूरा इलाका खाली हो जाएगा और इसके बाद वहां सौंदर्यीकरण के कार्य शुरू होंगे।
सरवटे टू गंगवाल सडक के लिए मच्छी बाजार से नया पीठा और दरगाह जाने वाले मार्ग पर मटन मार्केट और बाधाएं हटाने का काम पूरा करने के बाद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत मच्छी बाजार नदी किनारे के 127 परिवारों को बुढ़ानिया में फ्लैट आवंटित किए थे। शुरूआती दौर में लोग वहां जाने को तैयार नहीं थे, लेकिन समझाइश के बाद लोग मान गए और राशि जमा कराने के साथ-साथ निगम के वाहनों और अन्य वाहनों से सामान शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया था। अधिकारियों के मुताबिक अधिकांश मकानों के हिस्से हट चुके हैं और कई लोगों ने ठेकेदारों को मकान तोडने के करार कर काम सौंप दिया है। कल से वहां रहवासियों ने अपने मकानों के हिस्से हटाना शुरू कर दिए हैं। निगम अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंची थी और कई लोगों को मकान हटाने के लिए मजदूर और रिमूवल टीम उपलब्ध कराई गई थी। रहवासियों ने तीन दिनों की मोहलत मांगी है और उसके बाद वहां सारी जगह खाली हो जाएगी।
इंदौर
मच्छी बाजार नदी किनारे की झुग्गियां भी हटना शुरू
- 16 Feb 2022