इंदौर। पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों ो पकडक़र इनके पास से लूटे गए मोबाइल और बाइक बरामद की है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे मजदूरी की आड़ में लूट की वारदातें करते थे।
एडि. डीसीपी जोन 2 अमरेन्द्रसिंह के अनुसार मुखबिर की सूचना पर एमआईजी थाने की टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। इनके कब्जे से लूटे गए दो मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। आरोपियों के नाम विक्रम पिता मनोहर सोलंकी निवसी खातेगांव और विशाल पिता मिश्रीलाल धनगर निवासी बड़वाह है। दोनों शहर की एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं और वहीं रहते हैं। पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि इनसे पूछताछ में लूट की अन्य वारदातों का भी पता चल सकेगा।
इंदौर
मजूदरी की आड़ में करते थे लूट की वारदातें, दो शातिर बदमाश पकड़ाए, लूटे गए मोबाइल और बाइक बरामद
- 31 Aug 2023