इंदौर। पुताई के दौरान गिरने से हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में उसके ठेकेदार के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।
मामला हीरानगर थाना क्षेत्र के रेडीमेड काम्पलेक्स का है। मृतक का नाम विष्णु पिता पोपटराम मराठा निवासी नई जीवन की फेल है। विष्णु की करीब 2 माह पहले रेडिमेड काम्पलेक्स में पुताई के दौरान ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई थी। आरोप है कि ठेकेदार सुनील चौरसिया ने बिना सुरक्षा संसाधन के उसे ऊपर चढ़ाया था, जिसकी वजह से मौत हुई है। पुलिस ने जांच के बाद ठेकेदार सुनील चौरसिया के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
उपचार के दौरान मौत
दुर्घटना में घायल हुए बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। लसूडिय़ा पुलिस के अनुसार गत एक अगस्त को स्कीम नंबर 78 मेंं रहने वाले जितेंद्र चौधरी और सुभाष चौधरी बाइक से तलावली चांदा सरकारी स्कूल के पास से जा रहे थे और तभी सामने से आ रही गाय से बाइक टकरा गई। दुर्घटना में सुभाष चौधरी बाइक से गिर गया जिसे शरीर में कई जगह गंभीर चोट आई थी। सुभाष को तुरंत बाम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया।
इंदौर
मजदूर की मौत में ठेकेदार पर केस, पुताई के दौरान नीचे गिर गया था
- 03 Sep 2021