इंदौर। खुड़ैल इलाके में मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। साथियों का कहना है वह शेड बना रहा था तभी किसी कीड़े ने उसे काट लिया था। मृतक का नाम लखन पिता उदय सिंह निवासी कूपडी थाना खुडै़ल है। उसका परिचित जयपाल उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा था । जहां लखन को मृत घोषित कर दिया गया। उसे किस कीड़े ने काटा है यह फिलहाल यह पता नहीं चल सका है । पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
मां-बेटे से मारपीट
इंदौर। युवक और उसकी मौ के साथ रंजिश के चलते कुछ लोगों ने बुरी तरह मारपीट कर दी। घटना चंदननगर के चांदी मारी का भ_ा इलाके की है। सन्नी पिता लक्ष्मण अहिरवार निवासी चांदमारी ईंट भ_ा की शिकायत पर पुलिस ने अनिल, रोहित और मोहित के खिलाफ केस दर्ज किया है। सन्नी ने पुलिस को बताया कि पुराने विवाद को लेकर आरोपी गाली-गलौज करने लगे। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने आरोपियों ने मारपीट कर दी। घर से ही तवा उठाकर सिर पर दे मारा, जिससे उसके पर चोट लगकर खून निकलने लगा। उसे बचाने के लिए मां निर्मला आई तो आरोपियों ने उनके साथ में भी मारपीट कर दी। उन्हें धक्का देकर गिरा दिया जिससे उनको भी चोट आई।
युवती का पीछाकर छेड़छाड़
इंदैर। एरोड्रम इलाके में युवती का पीछाकर छेड़छाड़ करने वाले एक युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।घटना 19 वर्षीय पीडि़ता के साथ हुई। उसकी शिकायत पर आरोपी देवेन्द्र रायकवार निवासी अर्चना नगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। उसने बताया कि रविवार की दोपहर वह स्टेशनरी की दुकान पर पहुंची तो आरोपी ने बुरी नीयत से उसका पीछा किया और छेड़छाड़ की। जब आरोपी से पूछा कि तुम पीछा क्यों कर रहे हो तो वह बोला कि मैं तो अपने काम से जा रहा हूं। जैसे ही शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हो गए। इस पर आरोपी वहां से भाग गया। युवती ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी कई बार उसका पीछा करता था।
कर्मचारी ही कर रहे थे दुकान में चोरी
इंदौर। रावजी बाजार इलाके में स्थित एक दुकान में यहां काम करने वाले कर्मचारी ही चोरी कर रहे थे। रात में अचानक अचानक दुकान पर पहुंचे तो इसका पता चला। तीनों कर्मचारियों को पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी गोलू चौहान,परदेशीपुरा, राहुल, न्यू प्रिंस नगर बाणगंगा, जुबैर मोती तबेला है। नार्थ हरसिद्धी मेन रोड पर अली असगर की कपड़े के बैग बनाने की दुकान है। वे अपने दोस्त के साथ अचानक रात को दुकान देखने पहुंचे तो पाया कि उनके कर्मचारी ही दुकान का सामान चोरी कर ले जा रहे हैं। इसके बाद इन तीनों को पुलिस के हवाले किया। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।