छतरपुर । पन्ना की उथली खदान हीरापुर टपरियन में शमशेर खान नामक शख्स को 6 कैरेट 66 सेंट का हीरा मिला है। इसकी कीमत 20 लाख रुपये से अधिक होने का अनुमान है। पन्ना के हीरा कार्यालय में इसे जमा करा दिया गया है। अगली नीलामी में इसे नीलामी के लिए रखा जाएगा।
शमशेर खान के लिए यह लॉटरी लगने जैसा है। उनका कहना है कि मैंने कई जगह खदान लगाई थी। आखिर, मेरी मेहनत सफल रही। हीरापुर टपरियन में हीरा हाथ लगा है। यह करीब साढ़े छह कैरेट का है। मुझे बहुत खुशी हो रही है। इस हीरे की नीलामी से जो भी पैसा मिलेगा, उसे मैं बिजनेस में लगाउंगा। इससे मैं अपनी और अपने परिवार की जिंदगी को बदल सकता हूं।
हीरा कार्यालय पन्ना में हीरा पारखी अनुपम सिंह ने कहा कि ये छह कैरेट 66 सेंट का हीरा है। यह बहुत अच्छी क्वालिटी का है। यह कम उज्ज्वल किस्म का हीरा है। हमने कीमत का अनुमान नहीं लगाया है। नीलामी से पहले इसकी कीमत तय की जाएगी। इसे अगली नीलामी में रखा जाएगा।
पन्ना में हीरा उगलती खदानें
पन्ना में सैकड़ों मजदूर अपनी-अपनी छोटी खदानें लीज पर लेते हैं। उनमें खुदाई करते हैं। हीरा निकालने की कोशिश करते हैं। कुछ ही किस्मत वाले लोगों को हीरा नसीब होता है। यहां से निकलने वाले हीरे रॉ होते हैं। बाद में उन्हें कट और पॉलिश किया जाता है। हीरा निकलने पर प्रक्रिया के तहत उसे हीरा कार्यालय में जमा कराया जाता है। वहां नीलामी में इन्हें रखा जाता है। हीरा व्यापारी, जिसमें बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं, नीलामी में शामिल होकर हीरा खरीदती हैं।
साभार अमर उजाला