रायपुर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम बोहारडीह में 49 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए, जिसमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी लोग एक मृत्युभोज में शामिल हुए थे। भोज के बाद एक साथ कई लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने गांव पहुंचकर पंचायत भवन में कैंप लगाया, जहां पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है। मृत्युभोज में 200 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक गुरुर ब्लॉक के ग्राम बोहारडीह गांव में एक परिवार के यहां मृत्युभोज का कार्यक्रम था, जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। ग्रामीणों के मुताबिक, भोजन के कुछ देर बाद कई लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। दर्जनभर से ज्यादा लोग गुरुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करा रहे थे। इस बीच मंगलवार को गांव में और ज्यादा लोगों की तबीयत खराब हो गई।