Highlights

इंदौर

मतगणना-प्रशासन की तैयारियां लगभग पूरी,  सबसे पहले इंदौर तीन तो आखिर में राऊ का परिणाम आएगा

  • 02 Dec 2023

20 लाख 33 हजार 296 वोटों की गिनती के लिए सैकड़ो अधिकारी व कर्मचारी तैनात
इंदौर।  मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के लिए 3 दिसंबर को होने वाली ईवीएम वोटों की गणना के लिए प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां कर ली गई हैं। जिन विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों और वोटर्स की संख्या ज्यादा है तथा जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना में देरी हो सकती है, उन विधानसभा सीटों पर इस मतगणना के लिए इस बार ज्यादा टेबल लगाई गई है। मतगणना जल्दी हो, इसलिए जिला निर्वाचन ने व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। पहले सभी विधानसभाओं के लिए 14-14 टेबलें लगाई जा रही थीं, लेकिन 4 विधानसभाओं में टेबलों की संख्या बढ़ाई जा रही हैं। इंदौर दो में 21, पांच में 20, इंदौर एक व सांवेर में 16-16 टेबलों पर गणना होगी। इससे परिणाम जल्दी आएंगे। सबसे पहले इंदौर तीन तो आखिर में राऊ का परिणाम आएगा।
जिले की 9 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए कुल 92 प्रत्याशी मैदान में थे। जिनका भविष्य भी ईवीएम मशीनों में कैद है। जिले के 27 लाख 55 हजार 433 मतदाताओं में से 20 लाख 33 हजार 296 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें 10 लाख 53 हजार 821 पुरुष तथा 9 लाख 79 हजार399 महिला मतदाताओं ने अपने मतों का उपयोग किया। इस तरह इंदौर जिले में 73,79 प्रतिशत मतदान हुआ।
750 कर्मचारी करेंगे गणना
मतगणना के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना, पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, रनर सहित कुल 750 अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। सभी को पहचान-पत्र जारी किए गए हैं। उन्हें सुबह 6 बजे गणना स्थल पर पहुंचना होगा। इसे लेकर गुरुवार को दूसरे दौर का प्रशिक्षण दिया गया। इनमें से 150 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी रिजर्व में रहेंगे।