Highlights

इंदौर

मतगणना में परेशान नहीं होंगे वाहन चालक

  • 02 Dec 2023

जनसुविधा के लिए यातायात पुलिस ने तैयार किया प्लान
इंदौर। विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान नेहरू स्टेडियम के आसपास वाले मार्गों पर यातायात का दबाव रहेगा। इस परिपेक्ष्य में जनसुविधा के लिए यातायात पुलिस ने यातायात व्यवस्था में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया है। यह परिवर्तन 3 दिसंबर को प्रात: 6 बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रभावशाली रहेगा। वहीं, अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
ये रहेगी नई व्यवस्था
-मतगणना के दौरान निम्न स्थानों पर आमजन का प्रवेश पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा।
-होमगार्ड स्टेच्यू से मेडिकल होस्टल चौराहा, जिमखाना से रेसीडेंसी तिराहा तक।
-लोकसेवा आयोग चौराहा से पानी की टंकी, रेडियो कॉलोनी से मुस्ताक अली चौराहा से जीपीओ चौराहा तक प्रतिबंध।
-आजाद नगर जेल तिराहा से पानी की टंकी, शिवाजी वाटिका पिपलेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित चौराहा से होमगार्ड टी तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
-नेहरू स्टेडियम एनसीसी गेट से सांवेर, देपालपुर, इंदौर 3 एवं इंदौर 4 के मतगणना अभिकर्ता, प्रतिनिधि  एवं मुस्ताक अली गेट से राऊ, महू, इंदौर 1 इंदौर 2 एवं इंदौर 5 के मतगणनाअभिकर्ता, प्रतिनिधि की एंट्री होगी।
-समस्त अभिकर्ता एवं प्रतिनिधिगणों की पार्किंग जिमखाना ग्राउंड एवं बंगला नम्बर 4 पर रहेगी।
-मीडिया एवं पत्रकारगणों की पार्किंग एसबीआई बैंक कैंपस में रहेगी।
-मतगणना में लगे अधिकारी,कर्मचारियों की एंट्री नेहरू स्टेडियम गेट नम्बर 3 से रहेगी।
-वाहनों की पार्किंग शिवाजी वाटिका प्रतिमा से एसबीआई बैंक तिराहा के मध्य स्थित सर्विस रोड पर रहेगी।
-यातायात दबाव को देखते हुए डायवर्सन प्लान समय के पूर्व भी लागू किया जा सकता है।
-किसी भी स्थिति में आपातकालीन वाहन नहीं रोके जाएंगे जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस की गाड़ी इत्यादि।