इंदौर। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने पुलिस पूरी तरह तैयार रहेगी। नेहरू स्टेडियम और उसके आसपास पुलिस की थ्री लेयर व्यवस्था रहेगी। इस संबंध में शुक्रवार को पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि केन्द्र पर किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सुरक्षा के लिए सीपीएमएफ, एसएएफ और जिले का पुलिस बल(करीब एक हजार) तैनात रहेंगे। इसमें सीपीएमएफ स्ट्रांग रूम, मतगणना टेबल, एसएएफ स्ट्रांग रुम के बाहर तथा पुलिस केन्द्र के आसपास तैनात रहेगी।
यह भी दिए निर्देश
-हारे हुए प्रत्याशी के घर, गली में विजयी जुलूस नहीं निकाला जाए।
-बिना स्वीकृति के विजयी जुलूस, रैली नहीं निकाली जाए।
-धारा 144 लागू की गई है।
-मतगणना स्थल पर फोटो, वीडियोग्राफी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
-100 मीटर के दायरे में आमजन मोबाइल, केलकुलेटर, सेल्युलर फोन, कार्डलेस, वायरलेस सेट नहीं ले जा सकेगा।
-ध्वनि विस्तारक यंत्रों का पालन शर्त अनुसार किया जाए।
-बिना अनुमति पांडाल नहीं लगाए जाएंगे।
-विजयी जुलूस में निगेटिव रिक्शन नहीं किया जाए।
इंदौर
मतगणना स्थल पर रहेगी कड़ी सुरक्षा - व्यवस्था
- 02 Dec 2023