इंदौर। इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान आगामी 17 नवम्बर को मतदान होगा। जिले में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें, इसके लिये निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिये अनूठी गतिविधियां भी हो रही हैं। इसके तहत जहां एक ओर रावण दहन कार्यक्रम और गरबों के कार्यक्रम में मतदाताओं को मताधिकार के फायदे बताकर उनसे मतदान की अपील की जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर वाहन रैली, महिला समूह की बैठकें आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इंदौर के महू में कल विजयादशमी के अवसर पर आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में जिला प्रशासन और पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी एक साथ पहुंचे तो सभी दर्शक अचंभित हो गये। यहां अधिकारियों ने पहुंचकर मतदाताओं से मतदान की अपील की और उन्हें मतदान के लिये शपथ भी दिलायी। खेल संकुल मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में एसडीएम श्री विनोद राठौर, एएसपी श्री रुपेश द्विवेदी ने शपथ दिलायी और मतदाताओं से मतदान की अपील की। इसी तरह के प्रयास जिले के अन्य क्षेत्रों में भी हुए। देपालपुर के आगरा ग्राम में आयोजित गरबे के कार्यक्रम में शामिल बालिकाओं ने अपने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर मतदान करने की अपील ग्रामीणों से की। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे आगामी 17 नवम्बर को वोटिंग का त्यौहार बनाये और मतदान जरूर करें। इसके साथ ही देपालपुर क्षेत्र में बाइक रैली का आयोजन भी किया गया। इसी तरह ग्राम पेडमी में महिलाओं ने एकत्रित होकर समूह बैठक की और मतदान के संबंध में अपील की।
इंदौर
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ... इंदौर में हो रही हैं अनूठी गतिविधियां
- 26 Oct 2023