Highlights

इंदौर

मतदाताओं को जागरूक करने के लिये महिलाएं उत्साह से आ रही हैं आगे

  • 18 Oct 2023

इंदौर।  इंदौर जिले में मतदाताओं को मताधिकार के लिये जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत महिलाएं बड़ी संख्या में आगे आकर उत्साह और उमंग से मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं। इसका एक उदाहरण जिले के ग्राम कम्पेल में दिखाई दिया जब लगभग 300 महिलाओं ने एकत्रित होकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली। उन्होंने मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग के लिये प्रेरित किया। उनसे कहा कि वे निर्भिक होकर आगामी 17 नवम्बर को मतदान जरूर करें।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप गतिविधियों पर विशेष जोर दिया जा रहा है। मतदाताओं को दबाव, प्रभाव से मुक्त मतदान हेतु प्रेरित करने के लिये स्वीप अन्तर्गत प्रचार माध्यमों से विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है। वर्तमान विधानसभा निर्वाचन के लिये स्वीप अन्तर्गत शैक्षणिक संस्थाओं, महिलाओं एवं पंचायतों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में मतदाता जागरूकता का अभियान संचालित किया जा रहा है। जनपद पंचायत इन्दौर के ग्राम कम्पेल में ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा महिला मतदाताओं की जागरूकता के लिये महिला मतदाता सम्मेलन का आयोजन स्थानीय नारायण गार्डन में आयोजित किया गया। जिसमें स्व-सहायता  समूह की 300 से अधिक महिला सदस्य उपस्थित हुई।