Highlights

इंदौर

मतदाताओं के बीच प्रत्याशियों की चहलकदमी बढ़ी, जनसंपर्क के दौरान द्वार-द्वार पहुंचकर मतदाताओं से मांग रहे आशीर्वाद

  • 27 Jun 2022

इंदौर। नगरीय निकाय चुनाव का मतदान 6 जुलाई को होना है। इसके लिए प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही चुनाव की सरगर्मी चरम पर है। प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर मतदाताओं के पास दस्तक देना शुरू कर दिया है। प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ चुनाव चिह्न दिखाकर वोट देने की अपील कर रहे हैं। प्रत्याशी तथा समर्थक इंटरनेट मीडिया फेसबुक, वाट्सएप पर जमकर प्रत्याशी तथा चुनाव चिन्ह का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।
मतदान में अब मात्र दो सप्ताह का समय रहने के कारण मतदाताओं के बीच प्रत्याशियों की चहलकदमी काफी बढ़ गई है। प्रत्याशी विकास, शांति, समृद्ध शहर साथ-साथ विस्तारपूर्वक अपनी बातें रख रहे हैं। मतदाता भी असमंजस की स्थिति में है। प्रत्याशी भी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं के समीप तरह-तरह के वायदे कर अपने पक्ष में करने में लगे हैं। मतदाता अब भी खामोश प्रत्याशी जातीय समीकरण, विकास, सुख-दुख में साथ रहने की बाते कह रहे हैं। हालांकि मतदाता अब भी खामोश लग रहे हैं। मतदाता खुलकर अपना पत्ता नहीं खोल रहे है। चुनाव को लेकर समाज से लेकर, गली, मोहल्ला से लेकर चौक, चौराहे की चाय पान की दुकान पर चर्चा जोरों पर है। जहां दो, चार, पांच, दस लोग आपस में मिलते हैं, चुनाव की गूंज सुनने को मिल जाती है। दिन- रात प्रत्याशी तथा समर्थक मतदाताओं से मिल रहे हैं। क्योंकि मतदान की तिथि भी नजदीक आते देख प्रत्याशी की बेचैनी बढ़ रही है। कुल मिलाकर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी बढ़ गई है।  
रविवार को छुट्टी का दिन होने के चलते प्रत्याशियों ने इसका जमकर फायदा उठाया और शहर के लगभग सभी वार्डों में जनसंपर्क होता देखा गया। वार्ड-वार्ड में पार्षद प्रत्याशी के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद प्राप्त करते दिखाई दिए। इस दौरान उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी जनसंपर्क में उनका साथ दे रहे हैं।
अब शुरू होगा स्टार वार, कई स्टार प्रचारक दिखेंगे प्रचार में
स्थानीय चुनावों में इस बार आपको सियासी दलों के राष्ट्रीय नेता प्रचार करते नजर आएंगे। नगरीय निकाय चुनावों के लिए भाजपा और कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लंबी सूची तैयार कर ली है। ये नेता महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और बड़ी सभाएं करेंगे। वे चुनाव प्रचार के अंतिम पांच दिनों में अपनी पार्टी के लिए पूरी ताकत लगाएंगे। उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा के लिए और फिल्म स्टार सोनू सूद कांग्रेस के प्रचार करेंगे। सोनू सूद  ने इंदौर आने की स्वीकृति दे दी है,जबकि योगी का अभी कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। प्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों की कमान अब बड़े नेता संभालने वाले हैं। दरअसल इन चुनावों से ये तय हो जाएगा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में किस पार्टी का पलड़ा भारी रहने वाला है। यही वजह कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल अपने राष्ट्रीय नेताओं और दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को मैदान में उतारने वाले हैं। इसके लिए स्टार प्रचारकों की एक लम्बी लिस्ट तैयार हो रही है।
योगी आएंगे प्रचार के लिए
भाजपा की यदि बात की जाए तो पार्टी के स्टार प्रचारकों में सबसे चौंकाने वाला नाम यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रहने वाला है। वे कई शहरों में जनसभाएं करेंगे तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा चुनावी कमान संभालेंगे।  भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा का कहना है कि चुनाव प्रचार के अंतिम पांच दिनों में योगी आदित्यनाथ सहित केंद्रीय मंत्रियों की सभाएं करवाई जाएंगीं। जिससे बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया जा सके और प्रदेश की सोलह की सोलह नगर निगमों में एक बार फिर विजय पताका फहराई जा सके।
रोड शो पर जोर
कांग्रेस इस बार बड़ी सभाओं की जगह रोड शो को महत्व दे रही है। ताकि कम समय में ज्यादा क्षेत्रों में प्रचार किया जा सके। अलग-अलग समाजों के साथ बैठकों की भी प्लानिंग है। वहीं आखिरी सप्ताह में बड़े नेताओं को उतारने की रणनीति बनाई गई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला का कहना है नगरीय निकाय चुनावों को विधानसभा का सेमीफाइनल मानकर हम मैदान में उतर रहे हैं। इसलिए प्रचार के लिए प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई बड़े नेताओं को बुलाने की तैयारी की है।
कांग्रेस के लिए आएंगे ये नेता और अभिनेता
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बुलाने की तैयारी है। युवा वोटर्स के बीच पैठ बनाने के लिए राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई शहरों में जनसभाएं करेंगे। इसके अलावा राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, सुरेश पचौरी, विधायक कांतिलाल भूरिया, अजय सिंह भी नुक्कड़ सभाएं और रोड शो करेंगे। फिल्म जगत से सोनू सूद कांग्रेस के लिए प्रचार करने आएंगे। सोनू सूद ने इंदौर आने की सहमति दे दी है।
रहवासियों का फैसला-रोड नहीं तो वोट नहीं
सृष्टि पैलेस कॉलोनी के रहवासियों ने बनाई मानव श्रृंखला
नगर निगम चुनाव के पहले लोगों को रोष सामने आ रहा है। सृष्टी पैलेस बागडदा संघ के नेतृत्व में रहवासियों ने बैठक लेकर चुनाव का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि रोड नहीं तो वोट भी नहीं। कई साल से रोड की मांग कर रहे हैं, ड्रेनेज लाईन अव्यवस्थित है। लेकिन किसी अफसर या पार्षद जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया। वह केवल आश्वासन दे रहे थे। कई वर्षा से विकास कार्य के आश्वासन पार्षदो द्वारा दिये गये पर विकास कार्य नही हुआ। सृष्टी पैलेस बागडदा संघ के नेतृत्व में रहवासियों ने मुख्य गेट पर बैनर लगाकर विरोध किया।
बैनर में उन्होंने लिखवाया की नेताओ का प्रवेश निषेध कृपया जो झूठे वादे और आश्वाशन पिछले 10 -15 वर्षों से किये उन झूठे वादे और आश्वाशन को देने के लिए कृपया पुन: न पधारे जब तक काम नही तब तक वोट नही सृष्टि पैलेश रहवासी संघ कृपया वोट मांगकर रहवासियों को शमिंर्दा न करे। मुख्य गेट पर प्रदर्शन में रहवासियों में मनोज सवनेर, कपिल,सचिन, गणेश, विजय, राजेश सवनेर अन्य कॉलोनी के रहवासी शामिल हुए। राजेश सवनेर ने बताया कि यहां पार्षद से लेकर नगर निगम के अफसर व कलेक्टोरेट के अफसर पांच साल से हमें दिलासा दे रहे हैं, कि सड़क बनेगी बनेगी, लेकिन अब तक नहीं बनी है। अब आगामी दिनों में नगर निगम, महापौर का चुनाव होना है। ऐसे में रहवासियों ने निर्णय लिया कि चुनाव का बहिष्कार करेंगे।