कमिश्नर ने ली अधिकारियों की बैठक, संवेदनशील इलाकों में काम्बिंग गश्त
इंदौर। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली है। शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर ने अफसरों की बैठक ली,मतदान के पहले संवेदनशील इलाकों में पुलिस की काम्बिंग गश्त भी की जा रही है। पुलिस टीम सडक़ों पर उतरकर गश्त कर चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी कर रही है। कमिश्नर ने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस टीम अलर्ट है किसी भी विघ्नसंतोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
लोकसभा चुनाव-24 के निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण, निर्विघ्न एंव निष्पक्ष मतदान व चुनाव प्रक्रिया हेतु पुलिस चाक चौबंद व्यवस्था के साथ है, हर परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस टीम अलर्ट है। लोकसभा चुनाव के निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं पारदर्शी निर्वाचन तथा इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता द्वारा नगरीय पुलिस के दोनों एडिशनल सीपी, सभी डीसीपी,एडिशनल डीसीपी, एसीपी सहित सभी राजपत्रित अधिकारियों की एक बैठक शुक्रवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में ली गई। जिसमे सभी को इन्दौर शहर में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष , भयमुक्त एवं पारदर्शी निर्वाचन के लिए चाक-चौबंद इंतजाम कर पूरी तरह से तैयार रहकर कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
संवेदनशील इलाको पर पैनी नजर
पुलिस टीम ने चुनाव को देखते हुए काम्बिंग गश्त शुरु कर दी है। शुक्रवार को खजराना इलाके में पुलिस ने काम्बिंग गश्त की। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्रसिंह ने पुलिस टीम के साथ संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च निकाला। उन्होंने रहवासियों से अपील की है कि यदि मतदान के दौरान कोई उन्हें डराने धमकाने की कोशिश करे या किसी भी तरह की गड़बड़ी करे तो वे तत्काल पुलिस को सूचना दें। मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों को सलाखों के पीछे कर दिया जाएगा। उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कुछ असमाजिक तत्वों को भी पकड़ा गया है उन पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज किए जा रहे हैं। खजराना इलाके के साथ ही पुलिस के पैदल मार्च शहर के अन्य संवेदनशील इलाकों में भी निकाले जा रहे हैं। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अतिरिक्त बल भी तैनात किया जा रहा है।
इंदौर
मतदान को लेकर पुलिस ने पूरी की तैयारी
- 11 May 2024