गुना। बारिश के कारण मतदान दलों को रवाना होने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा। चांचौड़ा इलाके के मतदान दलों की गाड़ी कीचड़ में फंस गई। ट्रेक्टर बुलाकर उसे निकलवाना पड़ा। कई जगह पोलिंग पार्टी के वाहन फंसने के मामले सामने आए। कुछ जगह रोड पर पेड़ गिरने के कारण मतदान दलों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बता दें कि शुक्रवार को जिले की राघोगढ़ और चांचौड़ा जनपद में मतदान होना है। दोनों जगह 520 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमे चांचौड़ा में 20 केंद्र अतिसंवेदनशील हैं। चांचौड़ा जनपद के लिए आईटीआई कॉलेज से मतदान दलों को सामग्री देकर रवाना किया गया। इस दौरान एक तूफान गाड़ी कॉलेज के ग्राउंड में ही कीचड़ में फंस गई। काफी प्रयास के बाद भी जब वह नहीं निकली तो ट्रेक्टर से खींचकर उसे निकलवाया गया।
गुना
मतदान दल की गाडिय़ों को ट्रैक्टर से खींचा
- 01 Jul 2022