Highlights

इंदौर

मतदान -पुलिस की तैयारियों से नहीं हुए बड़े विवाद

  • 14 May 2024

इंदौर। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के बीच छिटपुट घटनाएं हुई। शांतिपूर्ण ढंग से हुए मतदान में पुलिस की भूमिका अहम रही। सात दिन से पुलिस लगातार चुनाव को लेकर अलग-अलग बैठकों में व्यस्त थी। तैयारियों की ही असर है कि कहीं भी बड़े विवाद निर्मित नहीं हुए।
पुलिस ने संवेदनशील, अति संवेदनशील केन्द्रों के साथ अन्य बूथों पर भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की थी। हर बूथों की जानकारी पुलिस के आला अधिकारी ले रहे थे। वहीं, वरिष्ठ अधिकारियों ने इस तरह का खाका तैयार किया था कि बड़े विवाद होने की दशा में मौके पर चंद मिनटों में पहुंचा जा सके। इसके लिए 250 मोबाइल टीम तैनात थी। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग करते रहे। बूथ के 100 मीटर के दायरे में बेवजह की भीड इक_ा नहीं होने दी। वहीं, बूथों पर आने-जाने वालों पर कैमरों से नजर रखी गई। पेट्रोलिंग, बूथों पर तैनाती की जानकारी पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह और सभी डीसीपी लेते रहे।
कार्रवाई का हुआ असर
पुलिस ने गुंडे बदमाशों पर रासुका, जिलाबदर, बांड ओवर करने, जमानत निरस्त कराने जैसी कार्रवाई लगातार की। यही कारण रहा कि वर्ग विशेष वाले स्थानों पर भी वोटिंग के दौरान विवाद नहीं हो सका। शनिवार को भी चुनाव को लेकर पुलिस आयुक्त ने बैठक ली थी। इस बैठक का असर चुनाव पर देखा गया।