Highlights

इंदौर

मदद के बहाने नकदी और मोबाइल ले भागा

  • 23 Oct 2024

इंदौर। मदद के बहाने बदमाश ने मौका पाकर एक व्यक्ति का मोबाइल और तीन हजार रुपए उड़ा लिए। दरअसल बाइक स्लीप होने के चलते उस पर सवार व्यक्ति गिर गया। इस दौरान बदमाश मदद के बहाने से आकर वारदात को अंजाम देकर भाग निकला। मामला राऊ थाना क्षेेेेत्र का है। मूल रुप से निमाड़ का रहने वाला राजेश पिता भगवान मानकर,संजयनगर में किराए का कमरा लेकर रह रहा है। वह बाइक पर सवार होकर अपने गांव से संजय नगर राऊ आ रहा था। राऊ के नेहरु नगर में मंदिर के पास उसकी बाइक स्लीप हो गई और वह सडक़ पर गिर गया। उसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और उसने राजेश से बातचीत कर मदद करने की बात कही और बोला कि चलो मैें तुम्हें घर तक छोड़ देता हूं। राजेश कुछ समझ पाता इसी दौरान युवक ने उसकी जेब से तीन हजार रुपए और मोबाइल निकाला और गायब हो गया। पुलिस को शिकायत बाद जांच में पुलिस ने आरोपी की पहचान करते हुए राऊ के रहने वाले लक्की के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुुरु कर दी है।