Highlights

मनोरंजन

मदद के लिए चिल्लाती रही एक्ट्रेस, वीडियो बनाते रहे पास खड़े लोग

  • 25 Jul 2022

भुवनेश्वर की सड़कों पर एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अब इस पूरे मामले पर एक्ट्रेस का बयान सामने आया है। एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा ने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखा, 'हर कहानी के 2 पहलू होते हैं। दुर्भाग्यवश हम ऐसे समाज में रहते हैं जहां महिला की बात सुने बिना ही उस आरोप लगाना शुरू कर दिया जाता है।'
प्रकृति मिश्रा ने लिखा, 'मैं और मेरे को-एक्टर बाबूशान उत्कल एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए चेन्नई जा रहे थे। इस दौरान बाबूशान की पत्नी ने कुछ गुंडों के साथ मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया और मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।' बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला को प्रकृति पर हमला करते हुए देखा जा सकता है और आसपास खड़ी भीड़ उसका वीडियो बना रही है। बावजूद इसके कि प्रकृति लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थीं।'
किसी तरह प्रकृति गाड़ी से निकल भागीं लेकिन वो औरत उनका पीछा करती रही। इस पोस्ट के बाद प्रकृति ने एक पोस्ट और की जिसमें उन्होंने लिखा, 'इस समाज के लिए महिला सशक्तिकरण पर काम करना 'चौंकाने वाली जमीनी हकीकत' के अधीन है, क्या वो जानते हैं कि रूढ़िवादी नियमों के बदलने के लिए मेरे लक्ष्य बहुत बड़े हैं, मुझे लगता है कि यही मुझे मेरा काम करने के लिए सशक्त करता है।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान