Highlights

उत्तर-प्रदेश

मदरसे में बच्चों को जंजीर से बांधने के मामले में मौलवी समेत दो गिरफ्तार

  • 29 Sep 2021

अलीगढ़। थाना सासनीगेट के मोहल्ला लड़िया के मदरसा जामिया तलीम उल कुरान में बच्चों के पैरों में जंजीर बांधने के मामले में मदरसा संचालक मौलवी फहीम उद्दीन समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, मंगलवार को वीडियो वायरल करने वाले लोगों से मदरसा समर्थकों ने मारपीट भी की।
मदरसे में बच्चों के पैरों में जंजीर बंधे होने का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ था। वीडियो देखने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। मदरसा पहुंची पुलिस टीम को एक बच्चा जंजीरों से बंधा हुआ मिला था। मौलवी फहीम उद्दीन को पुलिस थाना सासनीगेट ले आई।
उसने कहा था कि परिजनों की सहमति से बच्चों को जंजीर से बांधा जाता है, क्योंकि वे पढ़ने के बजाय भाग जाते हैं। मंगलवार को बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने मौलवी फहीम उद्दीन पुत्र अब्दुल शकूर निवासी मोहल्ला लड़िया सराय भट्ट, सासनीगेट, शहजाद पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला खां निवासी इस्लाम नगर, जमालपुर, क्वार्सी को गिरफ्तार किया।