'मधुबन में राधिका नाचे' गाने का विरोध होने के बाद म्यूज़िक कंपनी सारेगामा ने कहा है कि इसका नाम व बोल बदले जाएंगे और 3 दिन में गाना रीप्लेस किया जाएगा। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गाने से 'हिंदू आस्थाओं पर चोट पहुंचाने' को लेकर सनी लियोनी और कंपोज़र्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी।
मनोरंजन
'मधुबन में राधिका नाचे' गाने का नाम और बोल बदले जाएंगे
- 27 Dec 2021