Highlights

इंदौर

मधुमिलन चौराहे से रेलवे स्टेशन तक डलेगी ड्रेनेज लाइन

  • 05 Aug 2023

-निगम खर्च करेगा दो करोड रु, काम होने में लगेगा 1 साल
इंदौर।  इंदौर नगर निगम के द्वारा मधुमिलन चौराहे से लेकर रेलवे स्टेशन तक नई डे:नेज लाइन डाली जाएगी। इस काम पर दो करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इस काम को होने में  लगभग 1 साल का समय लगेगा।
इसी कड़ी मैं नगर निगम की ओर से मधु मिलन चौराहे से पटेल प्रतिमा से लेकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक तक नई ड्रेनेज  लाइन डालने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इस तारीख को करने पर दो करोड रुपए खर्च होंगे। इस काम को करने में 1 साल का वक्त लगेगा। अब निगम की ओर से इस प्रस्ताव के क्रियान्वयन के लिए ठेकेदार की तलाश का कार्य शुरू कर दिया गया है। ध्यान रहे कि इस समय नगर निगम के द्वारा विकास कार्यों के जिन प्रस्तावों को मंजूरी दी जा रही है उन्हें करने के लिए ठेकेदार तैयार नहीं है। निगम की माली हालत खराब होने और ठेकेदारों को सालों तक पैसा नहीं मिलने के कारण अब वह काम नहीं करना चाहते हैं।
 बार-बार ड्रेनेज लाइन चोक होने की शिकायत
 नगर निगम के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नई डिजाइन डालने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा रही है। जिन भी क्षेत्रों में दिनेश लाइन बहुत पुरानी डली  हुई है अथवा बार-बार ड्रेनेज लाइन चोक होने की शिकायत आती है उन क्षेत्रों में नई ड्रेनेज लाइन डालने का कार्य किया जाना है। नगर निगम की ओर से ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए वहां पर नई लाइन डालने के प्रस्ताव तैयार कर मंजूर करने का काम किया जा रहा है।
 बहुत से प्रस्ताव अटक गए
नगर निगम की खराब माली हालत के कारण बहुत से प्रस्ताव क्रियान्वयन की राह में अटक गए हैं। ठेकेदारों के द्वारा काम नहीं लिए जाने के कारण निगम बार-बार टेंडर जारी कर रहा है लेकिन कोई भी टेंडर नहीं भर रहा है। इस स्थिति में बहुत से आवश्यक कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। निगम अधिकारियों की ओर से कुछ ठेकेदारों को काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।