इंदौर। राजनीति में अक्सर कहा जाता है कि नेताओं की जेबें खाली रहती हैं। इसका ताजा उदाहरण मप्र में सामने आया है। यहां के माननीय दिल्ली में स्थिति मध्यप्रदेश और मध्यांचल भवन में ठहरे और खाए लेकिन उसका भुगतान करना भूल गए। विधानसभा चुनाव के दौरान मप्र भवन के अपर आवासीय आयुक्त प्रकाश उन्हाले ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को पत्र लिखकर बकायेदार प्रत्याशियों की सूची भेजी थी। इसमें 200 रुपए से लेकर 2.65 लाख तक विधायकों से लेना बकाया था।
गौरतलब है कि मप्र के जनप्रतिनिधियों को आवास उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली में मध्यप्रदेश और मध्यांचल भवन है। जब भी माननीय दिल्ली दौरे पर होते हैं वे यहां आकर ठहरते हैं। यहां ठहरने और खाने का बहुत कम पैसा लिया जाता है। इसके बावजूद कई विधायकों, पूर्व विधायकों, पूर्व मंत्रियों, मंत्रियों ने पैसा जमा नहीं कराया। पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया पर सबसे ज्यादा 2,65,200 रुपए बकाया हैं। मप्र भवन के अपर आवासीय आयुक्त प्रकाश उन्हाले ने विधानसभा चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को पत्र लिखकर बकायेदार प्रत्याशियों की सूची भेजी थी। इसमें 200 रुपए से लेकर 2.65 लाख तक विधायकों से लेना बकाया था। हाल ही में इंदौर में बकाया वसूली की फाइल चल पड़ी। फेहरिस्त में दो पूर्व विधायक हैं। दोनों ही राऊ के हैं। जीतू पटवारी पर 12,200 तो जीतू जिराती को महज 2 हजार रुपए देने हैं। अब दोनों से बकाया राशि जमा कराने का आग्रह किया जाएगा।
मध्यप्रदेश भवन व मध्यांचल भवन में प्रदेश के अतिथि जैसे राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व विधायक व राजनीतिक दलों के सदस्यों आदि को आवास उपलब्ध कर किराया लिया जाता है। दोनों भवनों में कुछ अतिथियों का किराया वर्षों से लंबित है। दिल्ली से कई बार बकायादारों को फोन कर सूचना दी। पत्र भी लिखे गए, लेकिन पैसे जमा नहीं हुए। कुछ ने तो देने से भी इनकार कर दिया। इसके चलते अब प्रशासनिक स्तर से पैसा वसूल किया जाना है। जांच के दौरान जिन्होंने पैसा जमा कर दिया है उनकी जानकारी भोपाल भेजी जाएगी। प्रदेश में सबसे अधिक पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया पर बकाया है। उन पर 2,65,200 रूपए बकाया है। इनके अलावा नारायण त्रिपाठी पर 1,85,550, दिलीप गुर्जर पर 68,000, जगदीश देवड़ा पर 29,000, बाला बच्चन पर 15,600, एचएस बब्बू पर 14,200, ओपी सकलेचा पर 13,000, बीएस यादव पर 13,000, मनोज अग्रवाल पर 12,200, जीतू पटवारी पर 2,200 और कुणाल चौधरी पर 10,500 रूपए बकाया है।
इंदौर
मध्यप्रदेश और मध्यांचल भवन का किराया देना भूल गए माननीय ... जीतू पटवारी पर 12,200 तो जीतू जिराती का 2 हजार रुपए बकाया
- 08 Jan 2024