Highlights

इंदौर

मध्यप्रदेश में अनुदान प्राप्त शिक्षकों को दो माह से वेतन नहीं मिला

  • 13 Sep 2021

पहले भी कई विभागों में वेतन को लेकर उग्र प्रदर्शन हो चुके हैं
इंदौर. मध्यप्रदेश में अनुदान प्राप्त शिक्षकों की माली हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है इसी को लेकर इंदौर में अनुदान शिक्षकों द्वारा मीडिया से चर्चा कर बताया कि आर्थिक तंगी को लेकर संचालक लोक शिक्षक भोपाल में भी दो माह का वेतनमान नही मिलने की लिखित शिकायत भेजी है।
इस मामले में अनुदान शिक्षक बीएस यादव का कहना है, कि प्रदेश में करीबन तीन हजार अनुदान प्राप्त  शिक्षक विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन शिक्षकों को जुलाई व अगस्त का वेतन मान सरकार द्वारा आवंटित नहीं किया गया है जबकि यह वेतनमान भोपाल के अनुदान शिक्षा विभाग के खातों में जमा हो चुका है।उसके बावजूद भी जो भोपाल से सभी जिलों में आवंटित किया जाना था उसे रोक दिया गया है ,और इसी के साथ अनुदान शिक्षकों को लेकर अब भोपाल के कार्यालय से अपर संचालक द्वारा जिले के सभी स्कूलों में बारह जुलाई को एक लेटर जारी किया गया है जिसमें अनुदान शिक्षकों से जुड़ी जानकारी मांगी जा रही है कि कितने स्कूलों में कितने अनुदान शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं। और कब से वह अनुदान शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं,और इसके लिए विमर्श करके एक पोर्टल भी संचालित किया जा रहा है जिस पर सभी स्कूल संचालकों को अनुदान शिक्षकों की जानकारी अपलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है। एक ओर तो अनुदान शिक्षकों को दो माह से वेतन मान नहीं मिल रहा है , वहीं दूसरी और अब उन्हें अपनी नौकरी की भी चिंता सताने लगी है।
यह पहला मौका नहीं है कि महामारी के बाद किसी एक विभाग द्वारा वेतन मान सहित तंगी हालत को लेकर शासन प्रशासन सहित सरकार पर सवाल खड़े किये गये हैं ।इससे पहले भी कई विभागो में  वेतन ना मिलने से होने वाली आर्थिक तंगी को लेकर उग्र प्रदर्शन कर चुके हैं।