भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग में दो दिन से बारिश हो रही है। यह सिस्टम पश्चिमी हिस्से भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में भी एक्टिव है। शनिवार को प्रदेश के 28 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है।
नर्मदापुरम में नर्मदा नदी पर बने तवा बांध का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार सुबह 9 बजे जलस्तर 1163 फीट पर पहुंच गया। कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने से लगातार बांध में पानी आ रहा है। आज बांध के 5 गेट को 5 फीट तक खोलकर 42430 क्यूसेक पानी छोड़ा जा सकता है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में लो प्रेशर एरिया डेवलप हुआ है। इससे पूर्वी हवाएं मध्यप्रदेश में एक्टिव हैं। यह सिस्टम छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा। इस वजह से पश्चिमी हिस्से उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल संभाग में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
ओवरऑल बारिश का आंकड़ा 8% कम
IMD भोपाल के अनुसार पिछले कई दिनों से मानसून ब्रेक था। इस कारण ओवरऑल बारिश के आंकड़े में गिरावट आई। अब चूंकि फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में यह आंकड़ा बढ़ेगा। अभी प्रदेश में सामान्य से 8% कम बारिश हुई है। पूर्वी हिस्से में औसत से 4% कम और पश्चिमी हिस्से में 11% कम बारिश दर्ज की गई है।
भोपाल
मध्यप्रदेश मानसून अपडेट- तवा डैम के गेट आज खुल सकते हैं; भोपाल-इंदौर समेत 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- 19 Aug 2023