Highlights

मनोरंजन

मनी लॉन्ड्रिंग केस में नया मोड़: अब ईडी की रडार पर शिल्पा- श्रद्धा

  • 18 Dec 2021

ठग सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बाॅलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही का नाम तो पहले से ही सामने आ चुका है। दोनों ले ईडी कई बार इस मामले में पूछताछ कर तुका है। वहीं अब इस केस में एक नया खुलासा हुआ है, जिसमें बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेसेस के नाम सामने आए हैं।इतना ही नहीं साथ ही एक एक्टर का भी जिक्र किया गया है।
हिंदी न्यूज चैनल के मुताबिक इस केस में श्रद्धा कपूर और शिल्पा शेट्टी का नाम सामने आया है। सुकेश ने ईडी के सामने इन दोनों एक्ट्रेसेस के साथ अपने कनेक्शन की बात स्वीकार की है। साथ ही ये भी बताया कि वो श्रद्धा को साल 2015 से जानता है और एनसीबी के केस में श्रद्धा की मदद भी की थी। गौरतलब है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजूपत की मौत से संबंधित ड्रग्स केस में श्रद्धा का नाम जुड़ा था। इसी सिलसिले में एनसीबी ने उनसे पूछताछ की थी।
सुकेश ने शिल्पा शेट्टी का भी नाम लिया है। उसने बताया कि पोर्नोग्राफी केस के दौरान शिल्पा ने उनसे संपर्क किया था। सुकेश ने शिल्पा को भी अपना दोस्त बताया है। वहीं एक्टर की बात करें को वह हैं हरमन बाजवा। सुकेश ने ये भी खुलासा किया है कि हरमन बावेजा उनके दोस्त हैं और वो उनकी फिल्म 'कैप्टन' को को-प्रोड्यूस करने वाले थे। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में है। इस केस में नाम सामने आने के बाद अब ये तीनों हस्तियां ईडी की रडार पर हैं।
गौरतलब है कि सुकेश ने जैकलीन को ढेर सारे महंगे गिफ्ट्स दिए थे। दोनों की पर्सनल फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। इनके अफेयर की खूब चर्चा है। वहीं नोरा ने भी ईडी को पूछताछ में बताया था कि सुकेश ने उन्हें महंगी कार गिफ्ट की थी।