इंदौर. धार जिले के मनावर के खड़किया गांव में बच्चा चोरी के शक में 6 किसानों पर भीड़ के हमला करने के मामले में पुलिस की स्पेशल टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई युवराज सिंह चौहान, एसआई, एएसआई और 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। हमले में एक किसान के ड्राइवर की मौत हो गई थी, जबकि 5 किसान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज इंदौर के चोइथराम अस्पताल में चल रहा है। गुरुवार सुबह घायलों से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इस घटना को मानवता को शर्मसार करने वाली बताया। उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज प्रदेश सरकार करवाएगी। मंत्री ने मृतक के परिवार को 2 लाख रुपए की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा भी की। सभी पांचों किसान उज्जैन जिले के लिंबी पिपलिया गांव के हैं। जबकि ड्राइवर शिवखेड़ा गांव का था।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- वीडियाे के आधार पर 40 से ज्यादा लोगों को चिह्नित किया गया है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। घायलों का इलाज सरकार करवाएगी। वहीं, खेल मंत्री जीतू पटवारी गुरुवार को उज्जैन जिले के लिंबी पिपलिया गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि मामले में सरपंच और भाजपा नेता रमेश जूनापानी, सत्या पिता तसल्लया, गलिया पिता भूरा निवासी भूतिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि हादसे के वक्त भाजपा सरपंच वहां उपस्थित थे और उन्होंने भीड़ को भड़काने का काम किया। सिंह के अनुसार मामले में 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। वीडियाे में दिखाई दे रहे पुलिसकर्मियों की यदि लापरवाही पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।