Highlights

मनोरंजन

मनी हाइस्ट 5: फैंस का इंतजार खत्म, रिलीज डेट का एलान

  • 25 May 2021

मुंबई। वेब सीरीज ह्यमनी हाइस्टह्य के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। दुनियाभर में इस सीरीज के अगले सीजन का इंतजार किया जा रहा था क्योंकि ये आखिरी सीजन भी है। लॉकडाउन का असर इस पर भी पड़ा और शूटिंग देर से खत्म हो पाई। अब नेटफ्लिक्स ने बता दिया है कि यह सीरीज कब आने वाला है।
रिलीज डेट का एलान
नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में दिख रहा है बैंक आॅफ स्पेन में पुलिस ने प्रोफेसर के गैंग को घेर लिया है और चारों तरफ से गोलाबारी हो रही है। खास बात ये है कि यह सीजन दो भागों में होगा। नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा- ह्यबेला चिल्लाओ। मनी हाइस्ट का आखिरी भाग इसी साल आ रहा है। तीन सितंबर को पहला भाग और तीन दिसंबर को दूसरा भाग आएगा।