Highlights

इंदौर

मनचले को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा

  • 20 Jan 2024

महिलस को कर रहा था ब्लैकमेल; पकडक़र पैदल ले गए थाने
इंदौर। किशनगंज में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक युवक को महिला के साथ पकड़ा। युवक महिला को संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था। जानकारी मिलने के बाद कार्यकर्ता गुरुवार को वेटनरी कॉलेज के सामने एक मकान में पहुंचे। यहां युवक-महिला को ब्लैकमेल कर संबंध बनाने का दबाव बना रहा था।कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़ा, उसे पैदल किशनगंज थाने ले गए।
मामले की जानकारी लगते ही किशनगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची। किशनगंज थाने में युवक के खिलाफ स्नढ्ढक्र की गई है। 30 वर्षीय आरोपी सद्दाम केवटी गांव का रहने वाला है। इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक शुभम ठाकुर, सोनू पटेल जिला सहसंयोजक, महू नगर अंकित बरोरे, पपुलकित मिश्रा, पप्पू दूधिया, अक्षय, विजय सोलंकी, शोभित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।