मध्यप्रदेश कोचिंग ओनर्स एसोसिएशन की पहल
प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ गठन
कोरोना के बीच काल के गाल में समाए अभिभावकों के बच्चों को राहत
अनाथ विद्यार्थियों को देंगे निशुल्क शिक्षा और आवास
इंदौर। पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के कारण काल के गाल में समाए ऐसे अभिभावक जिनके बच्चों का अब कोई सहारा नहीं है। उनके लिए मध्य प्रदेश कोचिंग आनर्स एसोसिएशन ने एक अनूठी पहल की है। जिसकी शुरुआत इंदौर से की जा रही है। इस पहल के तहत कोचिंग ओनर्स एसोसिएशन ना सिर्फ बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करेगी। बल्कि उन्हें आवश्यकता पड़ने पर आवास भी उपलब्ध कराएगी।
शुक्रवार को इस मामले में जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश कोचिंग आनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बकोरिया ने चर्चा के दौरान बताया कि मध्य प्रदेश कोचिंग ओनर्स एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी आज घोषित कर दी गई है जिसमें 30 पदाधिकारियों को शामिल किया गया है इस एसोसिएशन से मध्य प्रदेश के 500 से अधिक कोचिंग संचालक जुड़े हुए हैं। कोरोना काल के दौरान अब तक ऑनलाइन क्लासेज तो चल रही है ऑफलाइन क्लासेस जल्द शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री से शीघ्र ही उनके एक प्रतिनिधिमंडल की चर्चा होने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के समय ऐसे विद्यार्थी जिनके माता-पिता का कोरोना के चलते निधन हो गया है उनके संपूर्ण कोचिंग शुल्क एवं उनके लिए हॉस्टल का प्रबंध करना हमारी पहली प्राथमिकता है। ऐसे विद्यार्थियों को हम निशुल्क शिक्षा प्रदान करेंगे। इसके साथ ही निर्धन और दैनिक मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले परिवारों को राशन भी उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता रहेगी। सरकार एवं कोचिंग संस्थानों के मध्य समन्वय स्थापित करना भी हमारी प्राथमिकता है विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए एक लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध करवाना है ब्लड बैंक के माध्यम से दुर्घटना अथवा खून की कमी के चलते किसी की जान ना जाए इस उद्देश से उन्हें ब्लड और प्लाज्मा की व्यवस्था करवाना भी हमारे मुख्य कार्य और उद्देश्य में शामिल किया गया है।
लक्ष्मीनारायण बकोरिया अध्यक्ष एमपी कोचिंग ओनर्स एसोसिएशन
डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट के मुख्य संदेश सतर्क रहो सजग रहो को सहयोग प्रदान करते हुए लक्ष्मीनारायण बकोरिया ने आम जनता के साथ विद्यार्थियों से भी अपील की है कि वे कोरोना गाइड लाइन का पालन करें।
- लक्ष्मीनारायण बकोरिया