कांग्रेस की मीटिंग कैंसिल होने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- जनप्रिय नेताओं को किनारे कर रहे दिग्विजय-कमलनाथ
भोपाल। दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता सोनिया, राहुल, प्रियंका गांधी के साथ होने वाली मध्यप्रदेश के नेताओं की मीटिंग फिर कैंसिल हो गई। दो बार इस बैठक के स्थगित होने पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री और बीजेपी नेता डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। मिश्रा ने कहा- मप्र के दो डीके (दिग्विजय-कमलनाथ) कांग्रेस की वाट लगाए दे रहे हैं।
भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा में गृह मंत्री ने कांग्रेस की मीटिंग स्थगित होने पर कहा- अगली तारीख भी तय नहीं है। 24 मई, फिर 26 मई, अब आगे गई... तारीख पर तारीख। दरअसल, कांग्रेस में दो तरह के नेता हैं। एक जनप्रिय नेता हैं। दूसरे 10 जनपथ के प्रिय नेता हैं। कांग्रेस में जनप्रिय नेताओं की वाट लगाकर रखी गई है। मध्यप्रदेश में ही अगर हम देखें तो जीतू पटवारी, अरुण यादव को कोई पूछ नहीं रहा। इन्हें हाशिए पर ढकेलने की कोशिश की जा रही है। 10 जनपथ के जो प्रिय हैं, उनको ही आगे बढ़ाते हैं।
उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में दोनों डीके (दिग्विजय-कमलनाथ) कांग्रेस की वाट लगाए दे रहे हैं। कांग्रेस का हश्र समझ में आ रहा है। आप देखें तो राजस्थान में सचिन पायलट, जो जनता के बीच के आदमी हैं; छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल हैं, चारों तरफ बिनु पग चले सुने बिनु काना, करी विद कर्म करें विधि नाना (चौपाई सुनाते हुए कहा) वाली स्थिति है। हिज्ब उत तहरीर के संदिग्ध आतंकियों के पकड़े जाने के मामले पर नरोत्तम ने कहा- जो लोग पकड़े गए थे, उनके अलग-अलग राज्यों समेत इंटरनेशनल कनेक्शन सामने आए थे।
2000 के नोट पर कही थी ये बात
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 2000 का नोट बंद करने से पहले केंद्र सरकार को यह बताना चाहिये कि इसे लाया ही क्?यों गया था। हाल ही में इंदौर आए गृहमंत्री डाक्टर नरोत्तम मिश्रा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कल दिग्विजय सिंह यह भी कहेंगे कि यदि किसी व्यक्ति को मरना ही था तो, वह पैदा क्यों हुआ। गृहमंत्री ने दिग्विजय सिंह द्वारा मध्यप्रदेश में कालोनियों को वैध करने के नोटिफिकेशन जारी नहीं करने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस और दिग्विजय सिंह ने आज तक भाजपा सरकार की ओर से किए किसी भी काम पर खुशी जाहिर नहीं की, लेकिन इसके बावजूद पिछले 20 सालों से भाजपा को कांग्रेस से ज्यादा वोट मिल रहे हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने ने यह भी कहा था कि इंदौर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बजरंग दल के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे बंटने की घटना को इंदौर पुलिस और प्रशासन गंभीरता से ले रही है। इस मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
भोपाल
मप्र के दो डीके कांग्रेस की वाट लगा रहे
- 27 May 2023