भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून पर अभी ब्रेक लगा हुआ है। हालांकि लोकल सिस्टम बनने से खरगोन में गुरुवार को करीब सवा इंच बारिश दर्ज की गई। उज्जैन और धार में हल्की बूंदाबांदी हुई है।
प्रदेश में अगले 4 दिन यानी 14 अगस्त तक तेज बारिश होने के आसार नहीं हैं। मानसून ब्रेक होने से अगस्त के दूसरे सप्ताह में प्रदेश सूखा रहेगा। ऐसा नया सिस्टम एक्टिव नहीं होने से होगा। तापमान बढऩे से सोयाबीन-दलहनी जैसी फसलों पर संकट खड़ा हो सकता है। पौधों पर कीट अटैक और फफूंद लगने की आशंका है।
आईएमडी भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन की वजह से पिछले 48 घंटे के दौरान परिस्थितियां बदली हैं। यह हिमालय के तलहटी क्षेत्र में है। अभी यह उत्तराखंड, पंजाब से होकर गोरखपुर होते हुए पूर्वी भारत की ओर जा रही है। इसकी वजह से मध्य भारत में बारिश की एक्टिविटी घट गई है। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी ही हो रही है।
24 घंटे में कैसा रहा मानसून
मध्यप्रदेश में बारिश की एक्टिविटी में कमी आई है। पिछले 24 घंटे में रतलाम में 0.11 इंच, सीधी में 0.03 इंच, मलाजखंड में 0.01 इंच बारिश हुई। उज्जैन में भी पानी गिरा। भोपाल में हल्की बूंदाबांदी हुई।
मप्र में ओवरऑल बारिश का आंकड़ा घटा
मध्यप्रदेश में बारिश का दौर थमने से ओवरऑल बारिश का आंकड़ा घट गया है। मंगलवार तक प्रदेश में 6त्न बारिश ज्यादा हुई थी, जो बुधवार को 4त्न तक रह गया। गुरुवार को यह आंकड़ा और घट जाएगा। पूर्वी हिस्से में 7त्न और पश्चिमी हिस्से में 1त्न ही ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में औसत 22.92 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि अब तक 22.04 इंच होना चाहिए।
भोपाल
मप्र में 14 अगस्त तक तेज बारिश नहीं
- 11 Aug 2023