Highlights

भोपाल

मप्र में उद्योग लगाने के लिए अब केंद्र सरकार के पोर्टल से भी किए जा सकेंगे आवेदन ...  विदेशी निवेशकों के लिए होगा बेहतर विकल्प

  • 24 Jun 2023


 भोपाल। मध्यप्रदेश में उद्योग लगाने के लिए अब केंद्र सरकार के पोर्टल से भी आवेदन किया जा सकेगा। इसके लिए राज्य सरकार ने अपने सिंगल विंडो सिस्टम को केंद्र सरकार नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम से लिंक कर लिया है।
इस व्यवस्था के बाद देश में कही से भी मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आवेदन किया जा सकेगा। निवेशकों का आवेदन मध्य प्रदेश के पोर्टल पर भी प्रदर्शित होगा। इसके लिए उसे मप्र सरकार के पोर्टल पर आकर आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। निवेशकों की अन्य समस्त अनुमतियां भी आनलाइन ही सिंगल विंडो सिस्टम से प्राप्त हो जाएगी। इसका सबसे ज्यादा लाभ विदेशी निवेशकों को होगा।
जीआइएस में आया था सुझाव, अब होगा अमल-
ग्लोबल इंवेस्टर समिट (जीआइएस) में इस तरह का सुझाव आया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के सिंगल विंडो सिस्टम को केंद्र सरकार के सिस्टम से लिंक करने की बात कही थी। जिसके बाद औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग और एमएसएमई विभाग मिलकर यह व्यवस्था कर रहा है। इससे छोटे, बड़े उद्योग और स्टार्टअप को भी मदद मिलेगी।
नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम पर होगा प्रदेश की औद्योगिक स्थिति का डाटा-
नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम पर ही मध्य प्रदेश की औद्योगिक स्थिति का डाटा उपलब्ध रहेगा। निवेशक वेबसाइट पर जाकर मध्य प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र भूमि, पानी, बिजली, सड़क और अन्य आवश्यकता सुविधाओं के बारे जान और समझ सकेंगे। इसमें राज्य सरकार की औद्योगिक योजनाएं भी उपलब्ध रहेगी। जिससे निवेशक अपनी सुविधा अनुसार बेहतर विकल्प का चयन कर निवेश का निर्णय ले सकेंगे।