Highlights

बड़वानी

मप्र में जन्मी बिना हाथ वाली बच्ची, पिता ने कहा- बेटी लक्ष्मी का रूप

  • 08 Dec 2022

बड़वानी। मध्य प्रदेश में बिना हाथ वाली बच्ची पैदा हुई है। लाखों में एक केस वाला ये मामला बड़वानी जिले का है। बच्ची स्वस्ठ है। पिता का कहना है कि बेटी लक्ष्मी का रूप है, जो भगवान ने दिया है वह स्वीकार है। हम खुश हैं और बेटी को सभी खुशी देने की कोशिश करेंगे।
बता दें कि बड़वानी जिले के पलसूद के पास उपला स्वास्थ्य केंद्र में 1 दिसंबर को बच्ची का जन्म हुआ है। बच्ची के पैदा होने के बाद से ही वह इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। बच्ची के हाथ नहीं है, बाकि वह पूरी तरह स्वस्थ है। उसका वजन दो किलो 800 ग्राम है। जब लोगों को इस बात की खबर लगी तो स्वास्थ्य केंद्र सहित बच्ची के घर लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। कई लोग बच्ची के पिता को फोन कर जानकारी ले रहे हैं। 
डॉक्टर सुनील सोलंकी का कहना है कि ऐसे केस लाखों में एक होते हैं। हो सकता है बच्ची अनुवांशिक या फिर डिलीवरी के समय इंफेक्शन के कारण ऐसी पैदा हुई हो। बच्ची के पिता नितेश ने बताया कि 1 दिसंबर को उनकी पत्नी की नॉर्मल डिलीवरी हुई थी। बच्ची पैदा हुई तो पता चला कि उसके हाथ ही नहीं हैं, लेकिन हमें इस बात का कोई गम नहीं। हमारी बेटी हमारे लिए लक्ष्मी माता का रूप है। भगवान ने उनकी बेटी को जैसा भी बनाया है, वो उसी में खुश हैं। 
साभार अमर उजाला