Highlights

इंदौर

मप्र में मिलते हैं प्रतिभावान कलाकार, जयहिंद जयभारत के लिए कलाकारों के ऑडिशन

  • 05 Apr 2022

इंदौर। प्रेमराज प्रॉडक्शन हॉउस दूरदर्शन के लिए देशभक्ति धारावाहिक जयहिन्द जयभारत का निर्माण कर रहा है, पिछले दिनों मध्यप्रदेश के कलाकारों के लिए ऑडिशन रखे गये थे उन्हीं चयनित कलाकारों के लिए 15 दिवसीय वर्कशॉप रखी जा रही है, जिसका शुभारम्भ स्वामी प्रीतम दास सभागृह, सिंधी कॉलोनी में किया गया।
 मुख्य अतिथि दिल्ली के फिल्म प्रोड्यूसर और दिल्ली भाजपा कार्यसमिति सदस्य सरोज कुमार मिश्रा, उद्द्योगपति राकेश कुमार, समाजसेवी भगवानदास कटारिया थे, धारावाहिक के लिए चयनित रंगमंच थियेटर के लगभग 55 कलाकारों को अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि दूरदर्शन, आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, बचपन में हमने दूरदर्शन पर टीपू सुलतान जैसे इतिहास के सीरियल देखें है, मध्यप्रदेश मे शूटिंग करने के लिए बहोत अच्छी लोकेशन है रंगमंच, थियेटर से प्रतिभाभावन कलाकार भी यहाँ मिल जाते है, अब मुम्बई जाने की जरूरत नहीं है, यहीं पर फिल्म व टीवी सीरियल का निर्माण अच्छे से हो जाता है, और सिमित बजट में अच्छे सीरियल बन जातें है, अतिथियों का स्वागत राजेश मिश्रा, शैलेन्द्र सेन, मधुकर दुस्साने, नमिता जायसवाल ने किया।