Highlights

इंदौर

मरीज की मौत के बाद हंगामा,  परिजनों ने डाक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

  • 20 Jul 2024

इंदौर। निजी हास्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाते हुए डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था कि मरीज को बिना एंजियोग्राफी के दो स्टैंड डाल दिए गए जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही दो थानों का बल अस्पताल पहुंचा और स्थिति को संभाला।
  जूनी इंदौर पुलिस के अनुसार 58 वर्षीय दिनेश पिता चंद्रशेखर मौर्य निवासी गणेश नगर खंडवा नाका को  शुक्रवार दोपहर अचानक सीने में दर्द उठा। इस पर परिजन उन्हें एंबुलेंस की मदद से तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। यंहा डाक्टरों ने ब्लाकेज की बात कहते हए स्टैंड डालने को कहा। परिजन तुरंत तैयार हो गए। इसके बाद दिनेश मौर्य को आपरेशन थियेटर के अंदर ले जाया गया जंहा उन्हें दो स्टैंड डाले गए। स्टैंड डालने के कुछ देर बाद दिनेश मौर्य ने दम तोड़ दिया।
परिजनों से बात छिपाई
कुछ देर तक अस्पताल प्रबंधन ने ये बात परिजनों से छिपाई लेकिन जब परिजन उनसे मिलने की जिद करने लगे तो उन्हें बताया कि दिनेश की मौत हो गई है इस पर परिजन भडक़ गए और अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। हंगामे की सूचना तत्काल अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलेत ही एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे,भंवरकुंआ  थाना प्रभारी राजकुमार यादव ,जूनी इंदौर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह जादौन बल के साथ तुरंत अस्पताल पहुंचे और स्थित को संभाला।
 अफसरों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि दिनेश मौर्य का पीएम डाक्टरों के पैनल द्वारा कराया जाएगा और कंही कोई लापरवाही सामने आती है तो लापरवाहों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।