इंदौर। मानसिक चिकित्सालय में उपचार करा रहे एक मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उन्हें अस्पताल में ही सीपीआर दिया गया। लेकिन ज्यादा उपकरण नहीं होने और समय पर उपचार नहीं मिल पाने से उनकी मौत हो गई।
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक मृत मरीज का नाम शमीम है। शमीम को मानसिक चिकित्सालय के डॉ.अमन श्रीवास्तव उपचार के लिये देर रात एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उपचार के दौरान शमीम की मौत हो गई। डॉक्टर ने बताया कि मानसिक बीमार होने के चलते अक्टूबर 2023 से शमीम का उपचार चल रहा था। रात में अचानक तबीयत बिगड़ी। सांस चलना बंद हुई तो सीपीआर भी दिया गया। इधर, एंबुलेंस को कॉल कर बुलाया गया। लेकिन एंबुलेंस भी नहीं पहुंची। करीब आधे घंटे बाद शमीम को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में पोस्टमार्टम के लिये शव को मर्चुरी में रखवाया है। इधर शमीम के परिवार के लोगो को सूचना दी गई है।
इंदौर
मरीज की संदिग्ध मौत, तीन माह से चल रहा था उपचार
- 27 Jan 2024