इंदौर। शहर में बढ़ते यातायात और वाहनों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर अब सड़कों को धड़ाधड़ चौड़ी करने का काम हाथ में लिया जा रहा है। आज मरीमाता चौराहे से इमली बाजार चौराहे तक सड़क चौड़ी करने के लिए सेंट्रल लाइन डाली गई। 1300 मीटर से ज्यादा याने लगभग एक किलोमीटर सड़क को 18 मीटर याने साठ फुट चौड़ी बनाई जाएगी। अब सड़क के दोनों तरफ सड़क की जद में आने वाले मकानों दुकानों धार्मिक स्थलों को हटाने की कार्रवाई शुरू होगी।
इंदौर को पूर्व से पश्चिम जोडऩे वाले सुभाष मार्ग को सौ फुट चौड़ा बनाने के लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे। करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे सुभाष मार्ग को चौड़ा करने के लिए कुछ लोगों का ही विरोध था जिसे नजरअंदाज कर दिया गया है। ज्यादातर लोगों का मानना है कि स्मार्ट सिटी के तहत सड़क की चौड़ाई बढ़ाए जाने से मकानों की कीमतें बढ़ेगी। जो मकान 40-50 लाख के हैं वे एक करोड़ से ज्यादा के हो जाएंगे। इंदौर के बड़ा गणपति से राजमोहल्ला चौराहा तक के मकानों की कीमतें 30-35 लाख की थी जो अब करोड़ों में एक से ढाई तीन करोड़ तक पहुंच गई है। इसी तर्ज पर सुभाष मार्ग के 80 प्रतिशत लोग भी सड़क चौड़ी होने के पक्ष में है।
रिवर फ्रंट की सड़क भी शानदार बनाई जाएगी
एमजी रोड पुलिस थाने से देवास घाट सुभाष मार्ग पुल तक की सड़क भी बहुत सुंदर बनाने का प्लानिंग नगर निगम ने तैयार किया है। शिवाजी मार्केट के सामने से अवैध कब्जे हटाकर रिवर फ्रंट के कामकाज की शुरूआत कर दी गई है। महात्मा गांधी मार्ग थाना पुरानी जगह नगर निगम टंकी वाले गेट के पास बनाया जाएगा। वर्तमान थाना हटाकर मराठी कला संकुल के लिए एक एल आकार की सड़क बनाई जाएगी। कुछ अतिक्रमण हटा दिए गए हैं। बाकी भी जल्द ही हटाकर सड़क को सुंदर बनाया जाएगा। अगले एक साल में यहां रिवर फ्रंट खुला-खुला नजर आने लगेगा। लाग तफरीह के लिए कान्ह नदी किनारे आने लगेंगे। पानी और साफ होते ही जवाहर मार्ग से कृष्णपुरा तक बोटिंग, पैडल वाली नाव भी चलाई जा सकती है। यह पूरा इलाका अहमदाबाद की साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर तैयार किया जाएगा।
इंदौर
मरीमाता चौराहे से इमली बाजार तक सेंट्रल लाइन डाली
- 21 Apr 2022