Highlights

इंदौर

मरीमाता चौराहा से सदर बाजार होते हुए इमली बाजार चौराहा तक सड़क निर्माण अधूरा

  • 05 Sep 2023
  • 365 दिन गुजर गए लेकिन निगम 1.3 किलो मीटर रोड पूरी नहीं कर सका
  • निर्माण के लिए ठेकेदार को दिया था एक साल का समय
  • अब एक माह में बनाने काम पूरा करने का किया वादा  

इंदौर। मरीमाता चौराहा से सदर बाजार होते हुए इमली बाजार चौराहा तक सड़क निर्माण नगर निगम की योजना शाखा कर रही है। रोड निर्माण की समय सीमा एक वर्ष रखी गई थी, लेकिन नगर निगम की लेटलतीफी के चलते समय सीमा कब की पूरी हो गई पर रोड निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इस कारण रहवासी और राहगीर दोनों ही परेशान है। ऐसे में जब निगम योजना शाखा के अफसरों से सवाल किया गया कि सड़क निर्माण कब तक पूरा होगा तो उन्होंने जबाब दिया कि एक महीने में पूरा हो जाएगा। अब देखना यह है कि निगम अफसरों का दावा कितना सही साबित होता है।
शहर में सड़क चौड़ीकरण का काम निगम की योजना शाखा और स्मार्ट सिटी कंपनी कर रही है ताकि यातायात को सुगम किया जा सके। इसके चलते शहर के मध्य क्षेत्र में रोड चौड़ीकरण का काम शुरू किया गया। इसके तहत जहां बड़ा गणपति चाराहा से कृष्णपुरा छत्री तक 60 फीट चौड़ी रोड बना दी गई है वहीं राजवाड़ा से इमली बाजार चौराहा तक रोड चौड़ीकरण का काम लगभग पूरा हो हो गई। गया है। मरीमाता से सदर बाजार होते. हुए इमली बाजार चौराहा (सुभाष मार्ग) तक 60 फीट चौड़ी रोड बनाने का काम पिछले वर्ष जून में शुरू किया गया। निर्माण कार्य पूरा करने की समय सीमा एक वर्ष रखी गई, लेकिन तय समय में सड़क नहीं बन पाई। नतीजतन पिछले दिनों जुलाई में हुई बरसात के बाद से लोगों को काफी दिक्कत झेलना पड़ी, क्योंकि रोड पर ड्रेनेज पाइप लाइन और अन्य कामों को लेकर खोदे गए बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से आवगमन बंद हो गया था। ड्रेनेज पाइप लाइन डालने के काम में लेटलतीफी के चलते सड़क निर्माण तय समय में पूरा नहीं हुआ और परेशानी रहवासी सहित राहगीरों की हो गई ।
 स्टॉर्म वाटर पाइप डालने का काम पूरा
इधर, पिछले सवा साल से बन रहे मरीमाता से सदर बाजार होते हुए इमली बाजार चौराहा तक 1.3 किलो मीटर रोड का काम कब तक पूरा होगा इस साल का जवाब जब निगम योजना शाखा के अफसरों से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि मरीमाता और इमली बाजार चौराहा दोनों तरफ से रोड लगभग बन गया है। बीच में सदर बाजार के यहां 1200 मीटर का काम बाकी है जो कि चल रहा है। इस महीने रोड निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा। वैसे अभी बरसात नहीं हो रही है। अगर हुई तो भी निर्माण कार्य नहीं रुकेगा। अफसरों ने कहा कि रोड के तय समय में न बनने का कारण ड्रेनेज पाइप लाइन का न डलना था। ड्रेनेज के साथ पानी और स्टॉर्म वाटर पाइप डालने का काम हो गया है। इसलिए सड़क निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि मरीमाता चौराहा से सदर बाजार, इमली बाजार चौराहा होते हुए राजवाड़ा तक सड़क चौड़ीकरण होने से यातायात सुगम हो जाएगा और वाहन चालकों को जाम से मुक्ति मिलेगी।
लंबे  समय से अटका पड़ा है काम
जिसी चौराहा से सुभाष मार्ग होते रामबाग पुल तक 100 फीट चौड़ी रोड बनना है। इसको लेकर स्मार्ट सिटी कंपनी ने सेंट्रल लाइन डालने के साथ रोड की दोनों तरफबाचक निर्माण चिह्नित कर तोड़फोड़ के निशान भी लगा दिए हैं। इस काम को किए डेढ़ से दो वर्ष होने को आए है. लेकिन निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है। लंबे समय से अटके पड़े इस रोड को कब चौड़ा किया जाएगा इसका जवाब न तो निगम के जिम्मेदारों के पास है और न ही स्मार्ट सिटी कंपनी के अफसरों के पास हैं। हालांकि रोड के 100 फीट चौड़ा बनाने को लेकर रहवासियों ने विरोध का बिगुल बजा रखा है, क्योंकि रहवासियों की मांग 80 फीट चौड़ा रोड बनाने की है।