इंदौर। ट्रैफिक पुलिस और यातायात विभाग ने मिलकर शहर के खराब सिग्नलों को बदलने का काम शुरू कर दिया।कई स्थानों के ट्रैफिक सिग्नल न केवल खराब हो गए हैं बल्कि उनके टाइमर बिगडऩे के कारण कई बार चौराहों पर जाम की स्थिति बनने की नौबत आ जाती है।
दरअसल, शहर के कई स्थानों पर वर्षों पुराने ट्रैफिक सिग्नल बार-बार खराब हो रहे थे, जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम नए सिग्नल लगवा रहा है।दो दिन से मरीमाता चौराहे से लेकर जवाहर मार्ग पर ट्रैफिक सिग्नल बदलने का काम चल रहा है। वहीं कुछ नए स्थानों पर भी आने वाले दिनों में ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे।
इनमें एमजी रोड, जवाहर मार्ग, मरीमाता से लेकर भंवरकुआं क्षेत्र के कई ट्रैफिक सिग्नल शामिल हैं। इसी के चलते निगम अधिकारियों ने कई स्थानों पर पुराने ट्रैफिक सिग्नल और टाइमर बदलने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को मरीमाता चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल बदलने का काम चलता रहा। वहीं जवाहर मार्ग पर ट्रैफिक सिग्नल दिन में ही बदल दिए गए थे। मालवा मिल चौराहे पर भी नए ट्रैफिक सिग्नल लगाने का काम आने वाले दिनों में शुरू होगा। उससे पहले चौराहों को संवारने की कार्रवाई पूरी की जाएगी। इसके साथ ही कई स्थानों पर टाइमर वाले सिग्नल लगाए जा रहे हैं, जिससे कि लोग अपनी गाडिय़ों को बंद रखें और इंजन से निकलने वाले धुएं से होने वाला प्रदूषण कम से कम हो।
इंदौर
मरीमाता से जवाहर मार्ग तक के खराब सिग्नल बदलने का काम शुरू
- 23 Dec 2021