Highlights

व्यक्तित्व विशेष

मरियप्पन थंगावेलु

  • 28 Jun 2023

(जन्म- 28 जून, 1995, सलेम ज़िला, तमिलनाडु) भारत के ऊँची कूद के खिलाड़ी हैं। ब्राजील के रियो डी जनेरियो में पैरालंपिक खेलों में पुरुषों के ऊँची कूद मुकाबले में मरियप्पन थंगावेलु ने स्वर्ण और वरुण भाटी ने कांस्य पदक जीता है। मरियप्पन थंगावेलु ने 1.89 मी. की जंप लगाते हुए सोना जीता, जबकि भाटी ने 1.86 मी. की जंप लगाते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है। मरियप्पन थंगावेलु, मुरलीकांत पेटकर (तैराकी, 1972 हेजवर्ग) और देवेंद्र झाझरिया (भाला फेंक, एथेंस, 2004) के बाद स्वर्ण जीतने वाले तीसरे भारतीय हैं। थंगावेलु और भाटी की इस सफलता के बाद अभी तक के सभी पैरालंपिक खेलों में भारत के कुल पदकों की संख्या 10 हो गई है, जिसमें 3 स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य शामिल हैं।