Highlights

DGR विशेष

मल्हार मेगा मॉल बिग बाज़ार में बेचे जा रहे बढ़ी हुई डेट के मेनीफेक्चरिंग फूड प्रोडक्ट्स

  • 07 Oct 2021

बड़े-बड़े मॉल में लोग विश्वास से जाते है कि वहां अच्छी क्वालिटी की चीजें मिलती है, पर ऐसी जगह पर ही लोगों के स्वास्थ्य से किया जा रहा है खिलवाड़
इंदौर। बड़े-बड़े मॉल्स में जाकर शॉपिंग करना,एक फैशन के रुप मे चल रहा है और इसे स्टैंडर्ड भी माना जाता है, और बहुत ही यकीन के साथ लोग वहां जाते हैं कि वहां बहुत अच्छी उच्च क्वालिटी की चीजे मिलती है।
शहर के एबी रोड स्थित मल्हार मेगा मॉल के बिग बाज़ार में बेचे जा रहे बढ़ी हुई डेट के मेनीफेक्चरिंग फूड प्रोडक्ट्स। जिसके द्वारा जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।सवाल यह उठता है कि क्या खाध विभाग के अधिकारियों ने इस ओर ध्यान दिया है।जबकि कुछ महिने पहले ही शहर की एक बड़ी होटल मे बैक डेट के फूड प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल किये गये थे उस समय भी खाध विभाग के अधिकारी तब जागे थे,जब दिल्ली की FSSAI टीम ने उस बड़े होटल मे छापा मारा था।उसके बाद कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर दवाईयों और खाध सामग्रियों, की फेक्ट्री और दुकानों पर धडाधड़ छापामार कार्यवाही चलती रही।फिर शुरु हो गई खाध विभाग के अधिकारियों की कुम्भकर्णि नींद,अब ये तो समझ आ गया की ये अधिकारी वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देश का इन्तजार करतें है।इनको आपनी खुद की कोई जिम्मेदारी समझ नही आती।जबकि पहले भी जनता बिग बाज़ार की शिकायत कर चुकी है यहाँ पूरी तरह खाध विभाग की लापरवाही सामने आ रही हैं,जो हमेशा से ही आपनी ड्यूटी ना निभाकर जन् स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते रहते हैं।मल्हार मेगा मॉल के बिग बाज़ार मे बढ़ी हुई डेट और फिर बैक डेट के फूड प्रोडक्ट्स काफी समय से बेचे जा रहे है।अब देखना यह है कि-खाध विभाग के अधिकारियों की क्या कार्यवाही होती है।और ये जनता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित होते है या नही  या आराम करना ही इनकी ड्यूटी बन गयी है।

धडाधड़ छापामार कार्यवाहियों से थके खाध विभाग के अधिकारी ,अब फिर या तो आराम करने मे लगे है या किसी वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश का इन्तजार करने मे।अब ये तो वही जाने।