टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के मलपीथा गांव में जामनी नदी में मछली पकड़ते समय दो युवक नदी में गिर गए। एक युवक को ग्रामीणों ने बचा लिया, जबकि दूसरा युवक कन्हैया सौर लापता है। प्रशासन ने तुरंत एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर तलाशी अभियान शुरू किया है। नदी पार करते समय पैर फिसलने से यह हादसा हुआ।
टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना मोहनगढ़ के अंतर्गत आने वाले मलपीथा गांव में दो युवक मछली पकड़ने के लिए गए थे। दोनों ही मालपीथा गांव के रहने वाले हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास जामनी नदी है, जो उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को जोड़ती है। इसी के गोरघाट नदी पर यह लोग मछली पकड़ रहे थे। यह दोनों लोग नदी पर बने स्टाफ डैम को पार कर रहे थे। तभी इनका पैर फिसल और दोनों नदी में गिर गए। जैसे ही स्थानीय लोगों ने इन्हें चिल्लाते हुए देखा तो दौड़ लगाकर के नदी में छलांग लगा दी। इसमें से एक व्यक्ति को बचा लिया गया है, जबकि दूसरा लापता है। इसके बाद सूचना प्रशासन को दी गई प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और एस डीआरएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं कन्हैया सौर लापता है, तो उसकी तलाश के लिए प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को भेजा है। टीम लगातार तलाश में जुटी हुई है।
साभार अमर उजाला
राज्य
मलपीथा गांव में जामनी नदी में गिरे दो युवक, एक को बचाया, दूसरा लापता
- 23 Sep 2024