Highlights

मनोरंजन

मलयालम एक्ट्रेस की तस्वीर लगाकर पास किया STET एग्जाम

  • 25 Jun 2021

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) में एक अभ्यर्थी की लापरवाही उस पर भारी पड़ गई है. दरअसल, STET 2019 की परीक्षा के लिए भरे गए फॉर्म में ऋषिकेश कुमार नाम के एक छात्र ने अपनी जगह मलयालम एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरम की तस्वीर लगा दी. ऋषिकेश पास हो गए और उनके माकेर्शीट पर मलयालम एक्ट्रेस की ही तस्वीर लगी रही.