Highlights

मनोरंजन

मलयालम ऐक्ट्रेस सरन्या शशि का 35 वर्ष की आयु में हुआ निधन

  • 10 Aug 2021

10 साल तक ब्रेन ट्यूमर से जूझने के बाद मलयालम ऐक्ट्रेस सरन्या शशि का 35 वर्ष की आयु में सोमवार को त्रिवेंद्रम (केरल) में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2012 में सरन्या करियर में अपने पीक पर थीं लेकिन उन्हें ब्रेन ट्यूमर होने का पता चला और इसके बाद से वह 11 सर्जरी करा चुकी थीं।