10 साल तक ब्रेन ट्यूमर से जूझने के बाद मलयालम ऐक्ट्रेस सरन्या शशि का 35 वर्ष की आयु में सोमवार को त्रिवेंद्रम (केरल) में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2012 में सरन्या करियर में अपने पीक पर थीं लेकिन उन्हें ब्रेन ट्यूमर होने का पता चला और इसके बाद से वह 11 सर्जरी करा चुकी थीं।
मनोरंजन
मलयालम ऐक्ट्रेस सरन्या शशि का 35 वर्ष की आयु में हुआ निधन
- 10 Aug 2021