फिल्म इंडस्ट्री से एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है. मंगलवार को सिंगर मल्लिका राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई थी. सिंगर का शव उनके घर में कमरे के पंखे से लटका मिला था. अब मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर प्रकाश कोलेरी की मौत हो गई है. प्रकाश का शव उनके केरल के वायनाड जिले में स्थित उनके घर में मिला.
65 साल के प्रकाश कोलेरी के शव को मंगलवार, 13 फरवरी को उनके घर में पाया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर अपने घर में अकेले रहते थे. उनके पड़ोसियों ने उन्हें दो दिनों से नहीं देखा था. ऐसे में लोगों को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ हो सकती है. उन्होंने उनके घर का दरवाजा तोड़ छानबीन की. इसी दौरान पड़ोसियों ने उन्हें घर में मृत पाया. ऐसे में तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने प्रकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. प्रकाश कोलेरी की मौत का कारण अभी सामने नहीं आया है.
साभार आज तक
मनोरंजन
मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर की मौत
- 15 Feb 2024