सरायकेला. झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में पुलिस ने मवेशी तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 46 मवेशियों को बचाया है. सरायकेला के एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर भुरकुंडा जंगल के रास्ते मवेशियों को पश्चिम बंगाल ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस सूचना पर कार्रवाई करने के लिए सरायकेला के एसडीपीओ समीर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार रात बंदी गांव के पास कुंदुसल गोलचक्कर पर पुलिस टीम ने जांच अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कुछ तस्करों को सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई से मवेशियों को पड़ोसी राज्य की ओर ले जाते हुए देखा. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कुछ अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने मौके से 46 मवेशियों को जब्त किया. इस संबंध में कुचाई थाने में झारखंड मवेशी वध निषेध अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान टोनी बोडरा (23), राउतु सामद (41), मोटू पूर्ती (20) और सोमई बोडरा (35) के रूप में हुई है. ये सभी झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र के निवासी हैं.
साभार आज तक