कोतवाली पुलिस ने दी दबिश, 2 आरोपी गिरफ्तार, 43 मवेशी और ट्रक जब्त
सिवनी । कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात मवेशियों का अवैध परिवहन कर रहे 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 43 मवेशी और एक ट्रक जब्त किया है। कोतवाली प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आयसर वाहन में बुधवार रात मवेशियों का अवैध परिवहन किया जा रहा है।
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में टीम का गठन कर छिन्दवाड़ा रोड ब्रिज के पास जाम लगाकर उस वाहन को रोका गया। जिसमें 43 मवेशी पाए गए। साथ ही मौके से आयसर वाहन के चालक व उसके अन्य साथी को गिरफ्तार किया गया।
जिन्हें गिरफ्त में लिया गया है, उनके नाम शफीक खान पिता रसीद अहमद उम्र 45 साल निवासी अशोका गार्डन बैंक कॉलोनी भोपाल व इमरान शेख पिता लाडले मिया उम्र 28 साल निवासी करौंद एकता नगर भोपाल हैं। आयसर ट्रक का नंबर MH40-CM-4066 है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक सतीश तिवारी, उपनिरीक्षक अशोक बघेल, नितेश राजपूत, अमित रघुवंशी, मुकेश चौरिया, नीरज कपाले, राजेंद्र, प्रतीक, विशाल, अजय धुर्वे, ड्राइवर आरके इरफान सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।
राज्य
मवेशियों का अवैध परिवहन जारी
- 08 Feb 2024