मशहूर संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा (84) का कार्डियक अरेस्ट के चलते मुंबई में निधन हो गया है। वह पिछले 6 महीने से किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और डायलिसिस पर थे। उन्होंने 'सिलसिला', 'लम्हे' और 'चांदनी' जैसी कई फिल्मों के लिए दिग्गज बांसुरी वादक पंडित हरि प्रसाद चौरसिया के साथ मिलकर म्यूज़िक कंपोज़ किया था।