Highlights

उज्जैन

महाकाल की नगरी में आज गंूजेंगे भगवान जगन्नाथ के जयकारे

  • 20 Jun 2023

उज्जैन। भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षस्थली में आज भगवान जगन्नाथ की आज दो रथ यात्रा निकलेंगी। इस्कॉन मंदिर की रथयात्रा दोपहर में बुधवारिया से प्रारंभ होगी और खाती समाज की रथ यात्रा कार्तिक चोक स्थित श्री जगदीश मंदिर से निकाली जाएंगी। इस दौरान रथ में सवार भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए शहर के विभिन्न मार्गो में श्रद्धालु उमड़ेंगे। दोनों ही मंदिरों में भगवान जगन्नाथ के लिए रथ तैयार होने लगे हैं। भगवान के रथ को सजाया-संवारा जा रहा है।
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए इस्कॉन मंदिर में रथ को सजाने संवारने का काम शुरू हो गया है। वहीं दूसरी रथ यात्रा कार्तिक चोक स्थित श्री जगदीश मंदिर से खाती समाज निकालेगा। रथ यात्रा प्रारंभ होने के पहले भगवान जगन्नाथ,भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा का पूजन कर रथ में विराजित किया जाएंगा। इस्कॉन के रथ के आगे भक्त सोने की झाडू़ से सड़क बुहारते हुए तो इस्कान मंडली के सदस्य रथ के आगे भजन गाते नाचते शामिल रहेंगे। कार्तिक चोक से प्रारंभ होने वाली रथ यात्रा में करीब 10 हजार खाती समाज के समाजजन शामिल होंगे।
इस्कान की रथ यात्रा-
इस्कान की रथ यात्रा मंगलवार को दोपहर 3 बजे बुधवारिया निकास से शुरू होकर कंठाल,नईसड़क,दौलतगंज,मालीपुरा,देवासगेट,चामुंडा माता,फ्रीगंज ओवरब्रिज,टॉवर,तीन बत्ती,देवास रोड होते हुए शाम 6.30 बजे इस्कान मंदिर पहुंचेगी। यहां पूजन के बाद भगवान को गुंडिचा नगरी में विराजित किया जाएंगा। यात्रा में भजन मंडली और भक्त शामिल रहेगे। भक्तों को प्रसाद भी वितरित किया जाएंगा।
जगदीश मंदिर की रथ यात्रा-
खाती समाज की प्राचीन रथ यात्रा दोपहर में 3 बजे जगदीश मंदिर से भगवान के पूजन के बाद प्रारंभ होगी। रथ यात्रा ढाबा रोड,मिर्जा नईम बेग मार्ग,कंठाल, छोटा सराफा,गोपाल मंदिर, बड़ा सराफा,गुदरी होते हुए पुन: जगदीश मंदिर पहुंचेगी। यात्रा में बैंडबाजे और झांकियां भी शामिल रहेगी। रथ यात्रा के समापन पर प्रसाद वितरण होगा।