Highlights

बैतूल

महाकाल की प्रतिमा का 9 दिनों तक अनोखा श्रृंगार, सोशल मीडिया पर लाखों भक्तों ने दर्शन किया

  • 24 Oct 2023

बैतूल। नवरात्र उत्सव में महाकाल समिति गाड़ाघाट टिकारी की तरफ से बाबा महाकाल की 11 फीट प्रतिमा विराजित की गई है। सोशल मीडिया पर लाखों श्रद्धालु इस महाकाल की प्रतिमा के लाइव दर्शन कर चुके हैं। प्रतिमा की खासियत यह है कि यह उज्जैन महाकाल की तर्ज पर निर्मित की गई है।
इसके अलावा प्रतिमा स्थापना के साथ ही बाबा महाकाल का पूरे 9 दिनों तक अलग अलग रूपों में सिंदूर, कुमकुम, काजू, किशमिश, बादाम व भांग से अद्भुत और अलौकिक श्रृंगार किया गया। इस प्रतिमा को बैतूल शहर के प्रसिद्ध मूर्तिकार आर.सुनील प्रजापति ने बनाया है। प्रतिमा में पवित्र नदी ताप्ती, नर्मदा, गंगा, शिप्रा नदी के पवित्र जल सहित वृंदावन, केदारनाथ, अमरनाथ और अयोध्या की मिट्टी का उपयोग किया गया है। महाकाल का श्रृंगार भी मूर्तिकार सुनील प्रजापति कर रहे हैं। बता दें कि मूर्ति कलाकार सुनील को महाकाल के श्रृंगार में विशेष महारत हासिल है। पूर्व में भी उन्होंने श्रावण मास में बैतूल शहर की कई शिवलिंगों का श्रृंगार किया है। उनके श्रृंगार की तारीफ प्रतिदिन महाकाल की प्रतिमा के दर्शन करने वाले श्रद्धालु भी कर रहे हैं।
नवमी को अर्धनारीश्वर के रूप में किया अंतिम श्रृंगार
महाकाल समिति गाड़ाघाट से मिली जानकारी के अनुसार स्थापना अर्धनारीश्वर भगवान के रूप में की गई। एक तरफ माता गौरा एक तरफ भोलेनाथ द्वितीय श्रृंगार माता हरसिद्धि और शारदे माता के रूप में किया गया व तृतीय श्रृंगार महाकाल महाराज के रूप में किया गया। नवमी को अंतिम श्रृंगार अर्धनारीश्वर के रूप में पुन: किया गया, जिसमें एक तरफ भूतेश्वर महाकाल भगवान और दूसरे तरफ जगदंबा माता का रूप दिया गया। भगवान के इस अद्भुत दर्शन को निहार कर भक्त भी धन्य हो गए। नवरात्र पर्व में महाकालेश्वर की आरती भी शिव भक्तों के आकर्षण का केंद्र रही है।